किसी भी अपराध से बचने की समझाईश दे रही बालरुप हनुमान मंदिर दुर्गोत्सव समिति स्वर्ग-नर्क की थीम बनी आकर्षण का केन्द्र

EDITIOR - 7024404888
abhay wani

किसी भी अपराध से बचने की समझाईश दे रही बालरुप हनुमान मंदिर दुर्गोत्सव समिति
स्वर्ग-नर्क की थीम बनी आकर्षण का केन्द्र

सिवनी नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष नई-नई कलाकृतियों एवं थीम के लिए विख्यात श्री बालरुप हनुमान मंदिर दुर्गोत्सव समिति डूंडा सिवनी द्वारा इस वर्ष गरुण पुराण के अनुसार स्वर्ग-नर्क की थीम के साथ अपने पंडाल पर लोगों को किसी भी प्रकार का अपराध (पाप) ना करने हेतु जागरुक करने में लगा है. ज्ञात हो कि समिति द्वारा पिछले वर्ष प्राचीन भारत केदर्शन को लेकर लगायी प्रदर्शनी की जिले, प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चित रही थी.

समिति के संजय यादव ने बताया कि वर्तमान दौर जो कि कलयुग कहलाता है जिसमें मनुष्य मोहमाया के जाल में फँसते हुए अपने स्वार्थ सिद्ध करने हेतु तत्पर रहता है जिसे पूरा करने में वह दूसरे के सुख-दुख या लाभ-हानि का विचार नहीं करता और अपराध (पाप) के दलदल में फँसता जाता है. इन्ही सब चक्रव्यूह को दर्शाता गरुड़ पुराण का स्वर्ग-नर्क का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसमें बताया गया है कि किस  अपराध को करने से कौन सी कड़ी सजायें और यातनायें मिलेगी. इसके माध्यम से लोगों को किसी भी प्रकार के अपराधों से बचने की समझाईश दी जा रही है. जिसे देखने पूरे जिले से आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !