एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, मंडल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

EDITIOR - 7024404888

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इस बार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शौचालय, पानी और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। ऐसे में बड़े शहरों में अधिकांश केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं।साथ ही इस बार टाट पट्टी या नीचे बैठकर विद्यार्थी परीक्षा नहीं देंगे। इसके लिए सभी जिले के कलेक्टरों को एक-एक लाख रुपये बेंच व डेस्क की व्यवस्था के लिए दिए गए हैं। सभी केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा से एक दिन पहले तक सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। इसमें सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस बार फर्जी विद्यार्थियों और प्रश्नपत्रों को बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए मंडल ने परीक्षा की निगरानी आनलाइन करने की व्यवस्था की है। माशिमं ने परीक्षा संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।


बड़े शहरों में निजी स्कूलों में अधिक केंद्र


मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बड़े शहरों में अधिकांश केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं। ग्वालियर में 92 परीक्षा केंद्र में से 56 निजी स्कूल, इंदौर में 149 में से 85, भोपाल में 103 में से 53 तो जबलपुर में 101 में से 40 केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं।


सभी स्टाफ को जारी होगा प्रवेश कार्ड


परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों को प्रवेश कार्ड जारी किया गया है। प्रवेश कार्ड सभी परीक्षा में कार्यरत स्टाफ को लगाना अनिवार्य है। केंद्राध्यक्ष इस बात की निगरानी करेंगे कि उनके केंद्र के शिक्षक पर्यवेक्षक की ड्यूटी नहीं करें।


लोहे की पेटी रखी जाएगी


परीक्षा केंद्र पर एक लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें विद्यार्थी स्वेच्छा से यदि उनके पास कोई नकल सामग्री होगी तो डाल सकेंगे। इस पेटी पर इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा कि यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेने के पूर्व जमा करने के उद्देश्य से रखी गई है।


क्यूआर कोड किया जाएगा स्कैन


विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड मुद्रित किया गया है। इस क्यूआर कोड के माध्यम से फर्जी विद्यार्थियों की पहचान करना आसान होगा। एमपीबीएसई एडमिट कार्ड रीडर एप के माध्यम से किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र पर मुद्रित फोटो व अन्य विवरण की आनलाइन पुष्टि की जाएगी।

इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की निगरानी आनलाइन होगी। कोई भी विद्यार्थी नीचे बैठकर परीक्षा नहीं देंगे। परीक्षा में शामिल सभी स्टाफ को प्रवेश कार्ड जारी किया जाएगा। - केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !