मुलताई -प्रभात पट्टन। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गेहूं बारसा के पास शनिवार सुबह एक गौ वंश से भरी हुई आयशर जो की इन गौवंश को लेकर कत्ल खाने जा रही थी, पुलिया पर से पलट गई। आयशर के पलटने से उसमें भरे 42 नग गौवंश में से 18 की मौत हो गई, वहीं 24 को जिंदा बचाया जा सका। वही वाहन में सवार तीन गौतस्कर मौका पाकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार बजरंग दल और करणी सेना के लोगों द्वारा पाढर से इस वाहन का पीछा किया जा रहा था और इसे रोकने के लिए रास्ते में किलो से भरी हुई पटिया भी लगाई गई थी। लेकिन इसके बाद भी यह वाहन नहीं रुका और गेहूं बारसा से करीब 10 किलोमीटर पहले वाहन का एक टायर फट गया, इसके बावजूद ड्राइवर उसे रिंग पर दौडाता हुआ गेहूं बारसा की पुलिया तक ले आया जहां आयशर अनियंत्रित होने से इसमें सवार तीनों तस्कर कूदकर भाग गए और वाहन पुलिया पर से पलट गया, ग्रामीणों को खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया।