आज नगर में निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली

EDITIOR - 7024404888
आज नगर में निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली
फ़ाइल कॉपी 
सिवनी। वर्षों बाद आयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति तक की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा समग्र आगामी 22 जनवरी को होगी। इस के आयोजन को लेकर पूरे भारत के दर्ज साथ संपूर्ण जिले व नगर के हिंदुओं इस में जोश व उत्साह का माहौल बना श्चित हुआ है। पहले ही नगर के मंदिरों में रण, प्रभात फेरी निकाल कर राम धुन कन गायी जा रही है। वही हिन्दुओ को घर डोना, घर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना होने के आमंत्रण पत्र व पीले चावल जैसी दिए जा रहे है।इसी अवसर को भव्य रूप देने के लिये रविवार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय में सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली का आयोजन होगा।, सोमवार 15 जनवरी को बैठक का आयोजन हुआ जहां निर्णय लिया गया कि वाहन रैली जनवरी की दोपहर 1 बजे  बड़ा मिशन स्कूल मैदान से आरंभ होकर नगर भ्रमण कर पुन: वही समाप्त होगी। बैठक में पूरे नगर में भगवा तोरण, झंडे, कट आउट आदि लगाकर नगर भगवामय करने के लिये विभिन्न महिला, पुरूषों व युवाओ को अलग अलग जवाबदारिया दी गई है ताकि रैली को भव्य बनाया जा सके।
दोपहर 1 बजे रैली बड़ा मिशन स्कूल से आरभ होकर गणेश चौक,बरघाट नाका,काली चौक,गांधी चौक शुक्रवारी,कटगी रोड,मठ मन्दिर ,छिंदवाड़ा चौक, से नगर पालिका चौक होते हुये बस स्टैंड, सोमवारी चौक भैरोगंज, होमगार्ड चौक, ज्यारत नाका से पालीटेक्निक कालेज,बाहुबली चौक होते हुए पुन:  बड़ा मिशन स्कूल पहुच कर समाप्त होगी।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !