ग्रामीणों ने कहा गांव में नही हुआ विकास, फिर किस बात की विकसित भारत यात्रा

EDITIOR - 7024404888

      उभारिया में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के दौरान 

ग्रामीणों ने कहा गांव में नही हुआ विकास, फिर किस बात की विकसित भारत यात्रा


मुलताई। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उभारिया में शनिवार "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों द्वारा ज्वलंत मुद्दे उठाए गए और कहा गया कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। यहां का स्कूल जर्जर हालत में है, उस पर छत कई वर्षों से नहीं है। पंचायत का स्वयं का भवन भी नहीं है, वहीं राशन वितरण किए जाने के लिए सोसायटी भवन भी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण तकि ऊल हसन रिजवी ने बताया कि गांव में कुछ वर्षों पहले तूफान में स्कूल की छत उड़ जाने के बाद से अभी तक यहां छत नहीं डाली गई है। ना ही इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जबकि पंचायत भवन और सोसायटी भवन की मांग भी ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी तक भी इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। गांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है, ऐसे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य कैसे पूरा होगा। केवल खानापूर्ति करने से भारत विकसित नहीं होगा। विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए। ताकि विकसित भारत का संकल्प सच हो सके।  सिर्फ हवा हवाई प्रचार प्रसार और वाह वाही लूटने के लिए ही पहले विकास यात्रा और अब विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कराया जा रहा है।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !