तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण पर कार्यवाही

EDITIOR - 7024404888

पीडब्ल्यूडी ने डोजर चला कर किया समतलीकरण

पार्किंग स्थल पर शिफ्ट होगा हॉकर जॉन

मुलताई। नगर में गुरुवार भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। अम्बेडकर चौक पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास बने हॉकर जॉन नं एक से दुकानों को हटाकर पार्किंग स्थल पर शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई। इसके लिए नगर पालिका द्वारा जेसीबी से पार्किंग स्थल को लेवल किया गया। उक्त स्थल पर साफ सफाई कर कई दिनों से स्थाई रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया गया और वहां लगे नीलगिरी के सूखे पेड़ को हटा दिया गया। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ,सीएमओ राजकुमार इवनाती द्वारा बुधवार निरक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए थे।

पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के किनारे कराया गया समतलीकरण 

बुधवार अंबेडकर चौक से कामथ तक हटाएं गए अतिक्रमण वाले स्थान पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ राजेश राय द्वारा डोजर चला कर सड़क लेवल का कार्य शुरू किया गया। उनके द्वारा सड़क का लेवल किए जाने के बाद सड़क साफ और चौड़ा नजर आया। उनके द्वारा बताया गया कि डोजर बुलवाकर तोड़े गए अतिक्रमण के को साफ करते हुए सड़क किनारे समतलीकरण किया जा रहा है, ताकि लोगो द्वारा पुनः उक्त स्थल पर अतिक्रमण न किया जा सके , वही जल्द ही सड़क पर लगे बिजली के खाबो को भी हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी जल्द ही सड़क का चोरी कारण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !