सिवनी. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया , खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रांची झारखंड में शालेय राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा को आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में समस्त प्रदेश के खिलाड़ी लेंगे भाग ।चयनित खिलाड़ी लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश एवं संभागीय संयुक्त संचालक ग्वालियर , द्वारा आयोजित प्री नेशनल केम्प 17 जनवरी से 22 जनवरी तक भाग लेंगे एवं 24 जनवरी से 28 जनवरी तक रांची झारखंड में प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सिवनी जिले से कोच सोहन लाल सेन एन.आई.एस.कोच एवं सचिव जिला वुशु संघ सिवनी के कुशल प्रशिक्षण प्राप्त है कोच सोहन लाल सेन द्वारा इन ख़िलाडियो को श्री महावीर व्यायामशाला सुभाष वार्ड सिवनी में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि यह खिलाड़ी रास्ट्रीय स्पर्धा में पदक प्राप्त कर सके।
ज्ञातव्य है कि ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में बालक बालिका 14 , 17 एवं 19 वर्ष के बिभिन्न भार वर्गों में आयोजित की गई थी ।जिसमे सिवनी जिले से चयनित खिलाडियो ने +70 कि.ग्रा. भार वर्ग में दिशा जैसवाल पिता सागर जैसवाल ने स्वर्ण पदक,
75 कि.ग्रा. भार वर्ग में भूमिका उइके माता मीना उइके ने स्वर्ण पदक, सीनियर वालक - 75 दक्ष चंद्रवंशी पिता शिव कुमार चंदवंशी स्वर्ण पदक , जीत कर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान बनाया यह खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा झारखंड में मध्य प्रदेश का नेतृत्व करेंगे ।
समस्त राज्य स्तरीय स्पर्धा में पदक प्राप्त करके रास्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा में चयनित होने एवं उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी , जिला शिक्षा विभाग खेल अधिकारी जस्सी थामस, उदय पब्लिक स्कूल प्रचार्य राघवेन्द्र ठाकुर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल बरघाट संचालक नरेश राजपूत श्री महावीर व्यायामशाला के अध्यक्ष प्रसन्न मालू , शंकर लाल सोनी ,छिद्दी लाल श्रीवास ,हीरा लाल सोनी , चंचल दास आहूजा , गुलाव पवार , रमायण सनोडिया ,प्रदीप वर्मा, भावना गायकवाड़, देवेंद्र ठाकुर , मनीष मिश्रा, आशीष दीक्षित,संचालक धीरज पाल , अंकित मिश्रा, सौरभ सोनी, अभिषेक सोनी,संदीप नेमा, शीतल नामदेव , आकाश सोनी,राकेश मालवीय, विनायक शर्मा, मनीष तुमन्न्रे , राजू यादव , आशु साहू ,जया अग्रवाल,प्रतीक सिंह, प्रिया बघेल, निशा बघेल, स्वाति मर्सकोले, , एवं समस्त जिला वुशु संघ के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है एवं इन्होंने रास्ट्रीय स्पर्धा में पदक प्राप्त करने कामना की है