वारासिवनी की राइस मिल पर होगी एफआईआर

EDITIOR - 7024404888
उपार्जन होने तक संयुक्त दलों द्वारा नाकों, सोसायटियों तथा मिलर्स का होगा निरीक्षण

वारासिवनी की राइस मिल पर होगी एफआईआर

कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने उपार्जन से सम्बंधित अधिकारियों के साथ कि गूगल मीट

बालाघाट 13 जनवरी 24/ अब समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन खरीदी के अंतिम दिन शेष रह गए है। इन दिनों धान उपार्जन के सम्बंध में सभी अधिकारियों को और अधिक चौकन्ना होकर समीक्षा कर निगरानी करनी होगी। पिछले वर्ष कितना धान खरीदा गया और इस वर्ष अब तक कितने किसानों से धान खरीदा गया है। इस बात की अपडेट जानकारी रखते हुए। संयुक्त दल नाकों के अलावा सोसायटियों/ समितियों और मिलर्स का आवश्यक रूप से भ्रमण करेंगे। शेष दिनों में उपार्जन के सम्बंध में निर्देश कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को जिला उपार्जन समिति के साथ आयोजित की गई गूगल मीट में दिए है। उन्होंने संयुक्त दल के एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी तथा तहसीलदार को दायित्व सौंपा कि किस केंद्र पर कितने किसान शेष बचें है। उस हिसाब से निगरानी करें। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने कुछ उपार्जन केंद्रों पर शेष बचें किसानों की संख्या बताते हुए निर्देश दिए कि उनका सत्यापन आवश्यक रूप से कर लिया जाए। वहीं सीसीबी के सीईओ श्री आरसी पटले से पिछले वर्ष और इस वर्ष खरीदी की तुलनात्मक जानकारी के साथ पंजीयन हुए किसानों व स्लॉटबुकिंग में शेष रहे किसानों की जानकारी मांगी है। गूगल मीट में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नोडल अधिकारी जुड़े थे।

पिछले दिनों हुई शिकायत के आधार पर मिलर्स पर होगी एफआईआर दर्ज

गूगल मीट के दौरान ड़ॉ. मिश्रा ने डीएसओ ज्योति बघेल को निर्देश दिए कि पिछले दिनों मिलर्स की शिकायत पर अब तक एफआईआर दर्ज नही हुई है। हर हाल में एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वही समिति ने कितना धान खरीदा, मिलर्स ने कितना धान उठाव किया, कितने आरओ कांटे गए और गोदामों में कितना धान आ गया है। इसकी पूरी जानकारी प्रस्तुत करेंगे।

नाकों के वीडियो फुटेज भी जाँचे

कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में स्थापित नाकों से गुजरे ट्रकों के वीडियो फुटेज देखकर सत्यापन करेंगे। साथ ही बोरों की अपडेट जानकारी भी मांगी है।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !