कलेक्‍टर ने किया जिला चिकित्‍सालय का औचक निरीक्षण

EDITIOR - 7024404888
कलेक्‍टर ने किया जिला चिकित्‍सालय का औचक निरीक्षण
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिला चिकित्‍सालय नरसिंहपुर का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, एचडीयू आबसट्रेटिक कक्ष, ओपीडी में ट्राईज रूम, गर्भवती पंजीयन कक्ष, गर्भकालीन मधुमेह जॉच कक्ष, सुमन हेल्‍प डेस्‍क, एएनसी वार्ड, आक्‍सीजन प्‍लांट, फायर सेफटी लाईन, हाईरिस्‍क पोस्‍ट आपरेटिव वार्ड, प्रसव उपरांत भर्ती मरीजों के वार्ड, शिशु वार्ड, बाल्य गहन चिकित्‍सा इकाई पीआईयूसी वार्ड, एसएनसीयू, ब्‍लड बैंक, सेण्‍ट्रल पैथालॉजी, ब्‍लड कलेक्‍शन कक्ष, ट्रामा यूनिट में ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, ड्रग भण्‍डार कक्ष, जिला वैक्‍सीन स्‍टोर कक्ष, कुष्‍ठ शाखा, रसोई कक्ष, जिला क्षय केन्‍द्र, कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी व जिला ड्रग स्‍टोर शाखा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान समस्‍त कक्षों मे किए जा रहे रिकार्ड संधारण एवं साफ- सफाई, ब्‍लड स्‍टोर, एवं दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्‍धता ,ब्‍लड बैंक में की जा रही समस्‍त जॉचों, मरीजों को मिल रही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं एवं भोजन की मरीजों एवं उनके परिजनों से जानकारी ली गई।

भ्रमण के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, डॉ. राकेश बोहरे सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !