भोपाल(एजेंसी )। लोकायुक्त टीम ने राजधानी भोपाल के छोला थाने में पदस्थ एएसआई संतोष सिंह दांगी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। एएसआई ने कियोस्क संचालक से उसके खिलाफ मिली शिकायत को लेकर रिश्वत की मांग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी हेमंत कुमार आर्य पिता सुखलाल आर्य निवासी गीता नगर विदिशा रोड भानपुर ने 8 फरवरी को लिखित शिकायत करते हुए बताया था की उसके द्वारा कियोस्क का संचालन किया जाता था, जिसे जून 2023 में बंद कर दिया गया। उसके खिलाफ जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने छोला थाने में शिकायत की थी। थाने में पदस्थ एएसआई संतोष सिंह दांगी उस मामले की जांच कर रहे हैं।
फरियादी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि एएसआई संतोष कुमार दांगी ने उसे बुलाकर रसीद दिखाई जिस पर आवेदक के सील और हस्ताक्षर नहीं थे। इस मामले की जांच को दबाने के ऐवज में एएसआई उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे है। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने जॉच की तस्दीक करने पर रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाते हुए फरियादी और एएसआई के बीच हुई बातचीत में लेनदेन की रकम तय हुई। शनिवार को फरियादी ने जैसे ही एएसआइ संतोष सिंह दांगी के पास पहुंचकर उसे 10 हजार की रकम दी तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला ने किया। टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध शामिल रहे।