पूर्व राज्यपाल मलिक के घर सहित 30 ठिकानों पर सीबीआई ने मारे पूर्व छापे
EDITIOR - 7024404888
फ़ाइल कॉपी
नई दिल्ली (एजेंसी )। हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले को लेकर सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर छापेमारी की है। सीबीआई ने दिल्ली में उनके घर के अलावा 30 जगह पर यह कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो दरअसल सीबीआई ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में ये छापे मारे है। इससे पहले बीमा घोटाले में भी सीबीआई की मलिक के खिलाफ़ कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले भी सीबीआई जम्मू-कश्मीर में सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड डाल चुकी है। प्राप्त हालिया जानकारी के अनुसार यह छापेमारी साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुई है। बता दें कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। अब जबकि उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसी मामले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है।