ग्रीष्म ऋतु में पुख्ता पेयजल व्यवस्था के साथ क्षेत्र से पलायन रोकने के दिये निर्देश
निशा मालवी जिला ब्यूरो चीफ तामिया
जुन्नारदेव :- बुधवार को तामिया जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सम्मिलित होकर विधायक सुनील उईके ने विधानसभा जुन्नारदेव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ साथ आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सहित अन्य आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में विधायक श्री उईके ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कहा कि ग्रीष्म ऋतु में हर वर्ष हमारे क्षेत्र में पेयजल की समस्या उतपन्न होती है हम भी तभी उस ओर ध्यान देते है जिससे की समस्या के समाधान में हमारे सामने कठिनाई आती है। हमे अभी से उन ग्रामों एवं पंचायतों को चिन्हित कर लेना चाहिए जहाँ पर हमें नए बोर करने है या फिर पेयजल का परिवहन कराना है। इन सभी क्षेत्रों के प्रस्ताव तत्काल तैयार करके विभागों को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों को अपने गाँव या पंचायत में ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार सरलता से उपलब्ध कराने के लिए हमे अभी से मनरेगा के अंतर्गत तालाब, खेत तालाब, सुदूर सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्राकलन तैयार कर जल्द से जल्द स्वीकृति ले लेनी चाहिए जिससे कि हम मजदूरों को आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध करा सकें। पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा कार्य प्रारंभ किये जाए। बैठक में विधायक श्री उईके ने बी ई ओ एवं बी आर सी को वर्तमान शिक्षण सत्र की समाप्ति पर विभाग की एक समीक्षा बैठक कराने के निर्देश देते हुए कहा गया कि समस्त प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी के साथ आगामी शिक्षण सत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। वैटनरी विभाग से विधायक श्री उईके ने कहा कि हमें पुराने तरीके से हटकर कुछ नए प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए जिससे कि हमारे क्षेत्र में नए रोजगारों का सृजन हो सके। मैं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह करता हूँ कि अपनी कमी को दूर करते हुए अब हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिये की हम हमारे क्षेत्र के लिए और क्या बेहतर कर सकते है। हर अच्छे कार्य मे मैं हमेशा आपकी मदद के लिए उपलब्ध रहूंगा।