जर्जर भवनों में संचालित क्लीनिकों को जारी होंगे नोटिस

EDITIOR - 7024404888
बालाघाट (अभय वाणी) कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शहर में जर्जर भवनों में संचालित हो रहें समस्त क्लीनिकों की जानकारी सीएमएचओ से मांगी है। टीएल बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नगर में ऐसे क्लीनिकों के सम्बंध में जानकारी मिलने पर निर्देशित किया गया था। अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नही हुई है। ऐसे समस्त क्लीनिक संचालित करने वालो को क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट अधिनियम के अंर्तगत नोटिस जारी किए जाए। साथ ही इस संबंध में पूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। इसके अलावा उन्होंने पंचायतों में पुरानी वसूली के सम्बन्ध में भी जनपद सीईओ को निर्देशित किया।अगर निर्धारित समय मे सरपंच सचिवों से पुरानी वसूली नही होती है तो सम्बंधित सरपंच सचिवों से वसूली की जाए। इसमे तहसीलदार भी अपनी भूमिका निभाएंगे। फिलहाल वसूली का कार्य जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा अपने निर्देशन में जनपद सीईओ से अपने स्तर पर वसूली का कार्य करेंगे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग की 50 दिनों से लंबित शिकायतों को गंभीरता से लिया है। पिछली टीएल बैठक में भी इस सम्बंध में जुर्माना करने के निर्देश दिए थे। अभी भी उन लंबित शिकायतों पर कार्यवाही नही होने पर फाइल पुटअप करने के साथ ही सभी बीएमओ से 5-5 हजार रुपये की राशि का जुर्माना लगाया गया है। जिपं सीईओ डीएस रणदा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बैठक की तुलना में 50 दिनों से लंबित शिकायतों में अभी 139 शिकायतों में कमी हुई है। हालांकि श्रम विभाग जैसे अन्य विभागों में शिकायते बढ़ी भी है। बैठक में जिपं सीईओ डीएस रणदा, डिप्‍टी कलेक्‍टर आरआर पांडे, एसडीएम राहुल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्‍याय, एसी ट्राईबल से श्री चतुर्वेदी व अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !