सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के जांच हेतु नमूने लिए जा रहे हैं एवं खाद्य पदार्थों के अमानक पाए एवं नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में श्याम दूध कलेक्शन (कुंछल ट्रेडर्स) सिवनी से दूध अलग-अलग सैंपल गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए।