गौभक्त गणेश साहू को जान का खतरा, गौचर भूमि बचाने लगाई याचिका

EDITIOR - 7024404888

सांकेतिक चित्र 
गणेश साहू द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाये जाने पर एवं अनावेदकगणों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय पारित किये जाने पर अनावेदकगणों द्वारा आवेदक को जान से मारने की धमकी दिये जाने बावत् गणेश साहू ने कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया है। 


गणेश साहू ग्राम उमरिया चिनकी थाना नरसिंहपुर कोतवाली के निवासी है।👇👇👇👇👇

गणेश साहू 

 गणेश के अनुसार अनावेदकगणों द्वारा वन विभाग एवं शासकीय की भूमि रकवा लगभग 115.0000 हे. एवं 110.6490 हे. भूमि पर अवैध कब्जा कर कास्तकारी की जा रही है जो कि भूमि चरनोई एवं वन विभाग की भूमि थी जिस पर अनावेदकगण द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था।

रामवचन साहू अधिवक्ता


गणेश ने रामवचन साहू अधिवक्ता के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका अनावेदकगणों के विरूद्ध दिनांक 20/12/2023 को प्रस्तुत की थी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 07/02/2024 को आदेश पारित कर दिया है जिसमें अतिक्रमणकारियों को अपना कब्जा हटाने की बात कही है एवं शासन को निर्देश दिये हैं कि 11 मार्च 2024 तक कब्जा हटवाया जावे।


गणेश के अनुसार अब अनावेदकगण मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकीयां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तूने हमारे विरूद्ध कार्यवाही की है अब तू बचेगा नहीं। गणेश धमकी से काफी भयभीत है।


अतः गणेश ने नरसिंहपुर कलेक्टर से सुरक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा दिलाये जाने की मांग की है

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !