विधिक शिविर में योजनाओं की जानकारी दी

EDITIOR - 7024404888

नरसिंहपुर:- शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में छात्राओं को  विधिक एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री एमके शर्मा जी के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वैभव कुमार सक्सेना एवं विधिक सहायता अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालिटीयर आशुतोष स्वामी ने छात्राओं को निःशुल्क वकील की सहायता, न्याय सब के लिए एक जैसा है, इसमें कोई भेदभाव नहीं होता है नागरिकों को शीघ्र, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जाता है एवं समय समय पर लोक अदालत लगती है इसमें सभी समस्याओं का समाधान होता है इस बार "समाधान आपके द्वार" लोक अदालत का आयोजन 24 फरवरी दिन शनिवार को हो रहा है अतः जितने भी प्रकरण दर्ज हैं अथवा समस्याओं का निपटारा करना है तो लोक अदालत में समाधान होगा एवं छात्राओं को न्यायालय की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण की जानकारी, बेरोजगारों को धंधा खुलवाने के लिए लोन की प्रकिया समझाई गई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी,
मोबाइल का सदुपयोग- दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया कई सरकारी विभागों के टोल फ्री फोन नंबर एवं केंद्र सरकार राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं अच्छा व्यक्ति बनने के गुण बताये गए एवं शपथ ली गई दहेज न लेंगे न ही देंगे एवं छात्राओं को किसी प्रकार की कोई घटना होती है जैसे छेड़छाड़, महिला हिंसा तो आप अपनी समस्या बड़ी प्रिंसीपल मेडम अथवा न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवायें जिससे कि अपराधी व्यक्ति को सजा मिल सके और समाज में बाल विवाह न करने के लिए बोला गया और अंत में सभी छात्राओं को विधिक योजनाओं के पँम्प्लेट बांटे गए और संस्था में कार्यरत प्राचार्या श्रीमति आशा नेमा, श्रीमति पुष्पा दुबे एवं पैरालीगल वालिटीयर आशुतोष स्वामी उपस्थित रहे.
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !