मानहानि मामला मे राहुल गांधी को बड़ी राहत

EDITIOR - 7024404888

सुल्तानपुर,(एजेंसी )। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अ‎मित शाह के मानहानि मामले में जमानत ‎मिल गई है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बयानबाजी को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था, ‎जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है।

यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी। दरअसल यह पूरा मामला साल 2018 का है, जब कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी द्वारा अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था। हालां‎कि केरल के वायनाड से पार्टी सांसद इस मामले में पेशी के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोककर वहां पहुंचे थे। राहुल की यात्रा आज अमेठी में है। दरअसल बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने आठ मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अ‎मित शाह को हत्या का दोषी बताया था। बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में राहुल की पेशी से पहले कहा ‎कि राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्यारा कहा था, तमाम अपशब्द कहे थे, उसे लेकर हमने एक परिवाद दाखिल किया था। उन्होंने कहा, भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष को हत्यारा कहा जाएगा, यह अनुचित है। इस पर हमें काफी ठेस पहुंची जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और हमने अर्जी दाखिल की। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश कहा ‎कि राहुल गांधी को 20 फरवरी को सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी मिला है। यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक भाजपा नेता की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !