उमरपानी पंचायत के ग्रामों की नल जल योजना तीन चार महीने से ठप पानी को लेकर मचा हाहाकार वादे हुए बीमार...जल जीवन मिशन की कैसे लगेगी नैया पार

EDITIOR - 7024404888

ग्राम पंचायत उमरपानी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की नल जल योजना तीन-चार महीने से ठप ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पीने को  पानी सर्दी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण  आने वाली गर्मी को लेकर ग्रामीण जन हैरान जल जीवन मिशन योजना के बाद पेयजल संकट दूर होने की आस जागी थी। लेकिन पंचायत और जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण यह  जल जीवन मिशन ठप होता नजर आ रहा है


 सासन द्वारा करोड़ों खर्च होने के बाद भी लोग पानी से वंचित है।


सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना में हर घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के वादे अधूरे दिखाई दे रहे हैं। इसके कारण योजना की नैय्या पार होती नजर नहीं आ रही है। क्योंकि इस योजना को लेकर जलदाय विभाग व ग्राम पंचायत पलीता लगाने में तुले हुए हैं। यही कारण है कि इस योजना में करोड़ों खर्च होने के बाद भी लोग पानी से वंचित है।


खास बात यह है कि सर्दी के मौसम में भी ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार लोगों ने जलदाय विभाग के ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव  को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन पानी की समस्या अभी तक हल नहीं हुई  जिम्मेदारों ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।


पानी के लिए ग्रामीण लोग 1 किलोमीटर से पानी लाने को हो रहे हैं मजबूर


जल जीवन मिशन के तहत सरकार द्वारा दावा किया गया कि हर घर में नल से  जल पहुंचेगा लेकिन धरातल पर इस योजना की हकीकत इसके ठीक विपरीत नजर आ रही  है  तेदुखेडा तहसील की ज्यादातर पंचायतों में जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया घरों तक जल नहीं पहुंच पा रहा है.


सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में   करोड़ों रुपए की लगात से पाइप लाइन तो करवा दिया गया लेकिन सरपंच सचिव और कर्मचारियों की उदासीनता के चलते यह योजना अधूरी नजर आ रही है

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !