कलेक्टर ने की महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
बालाघाट कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को लाड़ली लक्ष्मी, पीएम मातृ वंदना योजना सहित महिला बाल विकास विभाग की सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों समीक्षा की। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन पर लंबित 14 ऐसे प्रकरणों की जानकारी मांगी गई जो विलंब से प्रस्तुत हुए है। ये सभी 14 प्रकरण लाड़ली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित है। इन सभी प्रकरणों के सम्बंध में पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारियों से जवाब लिए गए। सभी प्रकरणों में सम्बन्धित पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारियों के जवाब जानने के बाद स्पष्टिकरण लेने के साथ ही विभागीय जांच प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए है। इसमें कटंगी परियोजना अधिकारी से स्पष्टिकरण और बैहर परियोजना के लंबित प्रकरणों के सम्बंध में विभागीय जांच करने को कहा है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त अन्य प्रकरणों के सम्बंध में आगनवाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों से वस्तु स्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन में लांजी, खैरलांजी शहरी व ग्रामीण दोनों की सबसे अधिक शिकायतें ऐसी है जिनपर लेवल-1 द्वारा जवाब नही दिए जाने के कारण लेवल-2 के अधिकारी के पास शिकायत जम्प हुई है। संबंधितों से स्पष्टीकरण किया जायेगा।
बैठक के दौरान एनआरसी के सम्बंध में जानकारी में आया कि बालाघाट शहरी और खैरलांजी में बच्चों के बीएड संख्या के अनुसार भर्ती नही करने पर सम्बंधित सीडीपीओ से स्पष्टिकरण लिया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप ठाकुर, सहायक संचालक वंदना घुमकेतु तथा सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।