चोर के पास 68 किलो चंदन जब्त

EDITIOR - 7024404888


निशा मालवीय जिला ब्यूरो                       

परासिया / चंदामेटा पुलिस ने चंदन चोर के पास से  200000 रु मूल्य का 68 किलो चंदन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी जप्त किए जानकारी के अनुसार गत बुधवार की दोपहर में बस में बैठकर कर चोरी के चंदन को बेचने के लिए जाते समय मिशन हाई स्कूल की प्राचार्य की मदद से परासिया पुलिस ने बस से आरोपी बलवीर उरफ कालू पिता प्रकाश बहेलिया उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया था ।


जो कटनी जिले के रेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर दुआ के ग्राम कूड़े का निवासी है ।आरोपी से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसके डेरे में से 68 किलो चंदन मिला आरोपी के पास से चंदन के पेड़ काटने उसके टुकड़े करने सहित अन्य काम के लिए चाकू ,कटर, रेती, आरी लोहे की ब्लेड और  तराजू बाट जप्त  किया गया एस,डीओ,पी जितेंद्र सी जाट ने  बताया की बडकुही के मिशन स्कुल केम्पस से गत 27 तारीख की रात को अज्ञात चोरों ने चंदन के पांच पेड़ काट ले गए थे ।इसके दूसरे दिन सामने मकान में रहने वाले प्राचार्य शैलेश मिल्टन ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चंदन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई आरोपी बालवीर को आज परासिया न्यायालय में पेश किया गया जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है ।चंदन के पेड़ काटने में गांव का एक अन्य आरोपी  अजय उरफ  बब्बु पिता कर बाबू उर्फ अन्तो सिहं राजपूत की भी सामिल है। जो फरार है चंदामेटा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457 , 380 का प्रकरण दर्ज किया है ।आरोपियों की धर पकड़ करने में थाना प्रभारी अरुण कुमार मरसकोले चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी  उप निरीक्षक  नितेश सिंह साहयक उपनिरक्षक रतीराम,  प्रधान आरक्षक हृदैय ,आरक्षक ,अशोक प्रदीप अनुज ,विपिन पांडे महिला आरक्षक  ज्योति साहू एवं सैनिक अजय द्विवेदी की भूमिका रही ।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !