विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

EDITIOR - 7024404888
 निशा मालवीय  जिला ब्यूरो 

जुन्नारदेव - शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनोतिया में दिनांक जुन्नारदेव व्यवहार एवं सत्र न्यायालय के द्वारा माध्यमिक शाला के छात्र एवं छात्राओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जुन्नारदेव व्यवहार एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश व्हीपी सोलंकी और राहुल डोंगरे ने अपनी श उपस्तिथि देकर बच्चो को न्यायालय एवं कानून संबंधी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कानून व्यवस्था और अपने भविष्य से संबंधित कुछ सवाल किए जिसका जवाब न्यायाधीशों द्वारा बड़ी सरलता से दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक प्रदीप दर्यापुरकर, पी.डी घटकरे, संतोष यदुवंशी, डिंपल कन्नौजिया, दिनेश यदुवंशी जी, रामचरण धुर्वे सहित स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साजिद शाह द्वारा किया गया।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !