पार्षद को राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी बनाये जाने पर नपा कार्यालय में हुआ स्वागत
बालाघाट। नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में 16 मार्च को सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सभी पार्षद साथियों एवं नपा कर्मियों ने पार्षद श्रीमती भारती पारधी को राष्ट्रीय राजनीतिक दल द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर हर्ष जताते हुए उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष आशा बिसेन, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति सुधीर चिले, वकील वाधवा, सरिता सोनेकर,संगीता कावरे,वंदना बारमाटे, कमलेश पांचे, मानक बर्वे, पार्षद समीर जायसवाल, राज हरिनखेड़े, उज्जवल आमाडारे, श्वेता सौरभ जैन, योगिता विनय बोपचे, गिरीश कावड़े, बीना सुनील वर्मा, संगीता गंगाबहादुर थापा, रैना धीरज सुराना, आमराह खान, नसगीस खान, दीनू बसेने सहित राजेश लिल्हारे, सोनू कहार, सरोज बर्वे, सुधीर गुड्डू चौधरी, सुनील खोटोले, गणेश अग्रवाल, मनोज हरिनखेड़े, डॉ. अक्षय कटरे, नगरपालिका प्ररिषद के सीएमओ, राजस्व प्रभारी बीएल लिल्हारे, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्वच्छता कर्मियों ने पार्षद भारती पारधी का आत्मीय अभिनंदन किया।
नगरपालिका पार्षद बनना रहा शुभंकर-भारती पारधी
स्वागत समारोह आयोजन के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक दल की प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्षद भारती पारधी ने कहा कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं लम्बे समय से राजनीति में थी तो प्रयास करती रही लेकिन तब किस्मत के दरवाजे नहीं खुले थे, जुलाई 2022 में हमारी परिषद ने कार्यभार संभाला था जिसका मैं भी एक हिस्सा हूं और नगरपालिका में प्रवेश मेरे लिये शुभंकर रहा है मैने सोचा भी नहीं था कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल मुझे प्रत्याशी बनाएगा। उन्होंने कहा कि पार्षद के तौर पर मैने नगर व वार्डवासियों की सेवा की है और विभिन्न प्रयासों से हर वर्ग के लिये चिंता करने का काम किया है यही वजह है कि मुझे देश की सेवा करने का प्रत्याशी बनाने पर मौका मिला है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में पक्ष-विपक्ष के पार्षदों और नपा कर्मियों ने मुझे सम्मान में कोई कमी नहीं की है सभी को मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।मैं नगर विकास के लिये हर समय तत्पर रहकर सहनाम भारती ठाकुर व सम्पूर्ण परिषद का सहयोग करूँगी ।
नगर और जिले के लिये गर्व का विषय-रंगलानी
इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कहा कि हम सेवाकार्य में जुटे रहते है और नि:स्वार्थ भाव से हर किसी के लिये कुछ करने का अवसर हमारे पास होता है, यही वजह है कि इसका कभी ना कभी फायदा जरूर मिलता है आज नगरपालिका के पार्षद को राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है यह हमारे नगर और जिले के लिये बड़ी बात है।
पार्षद के तौर पर निभाया है दायित्व-सुरजीत
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि गर्व का विषय है कि पार्षद को आज राजनीतिक दल इस मुकाम पर पहुंचा रहा है जहां विजयी होने के उपरांत देशसेवा का जिम्मा उनके कांधों पर होगा, जिस तरह से पार्षद के नाते भारती पारधी ने अपनी भूमिका निभाई है वह उनके राजनीतिक और सामाजिक कार्यो का ही प्रतिफल है कि आज वे पार्षद पद से लेकर सांसद पद तक पहुंचने के लिये तैयारी कर रही है।
पार्षद का सांसद चुनाव लडऩा गर्व की बात-नपाध्यक्ष भारती ठाकुर
नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि कोई पद छोटा या बड़ा नहीं होता है कार्य करने वाले पर निर्भर होता है कि वह अपनी जवाबदेही किस तरह निभाता है, आज हमारी परिषद की सदस्य हमारी बड़ी बहन श्रीमती भारती पारधी राष्ट्रीय राजनीतिक दल से चुनाव लडऩे जा रही है यह हम सभी के लिये हर्ष व गर्व का विषय है, मैं अध्यक्ष होने के पहले अपने वार्ड की पार्षद हूं और जिस तरह पार्षद की भूमिका परिषद में होती है वह चुनौतीपूर्ण है और इसी से अपेक्षा की जा सकती है कि पार्षद व मेरी मार्गदर्शक के रूप में उन्होंने जिस तरह कार्य किया है उसका लाभ उन्हें आगामी समय में भी मिलेगा, मैं अपनी परिषद की ओर से पार्षद श्रीमती पारधी को धन्यवाद देती हूं।और उन्हें विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएँ देती हूँ ।साथ ही आज हमने हमारे सांसद डाँ. ढाल सिंह बिसेनजी को भी उनका धन्यवाद देने नगर वितास में सहयोग देने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन किसी कारणवस वे नहीं आ पाये उन्होंने नगर विकास व जनहित में सदैव हमारी परिषद की सहयोग किया है अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने हमें नगर के उत्कृष्ट विधालय मैदान को मिनी स्टेडियम सहित अलग-अलग कार्यों के लिये 14 करोड़ की राशी प्रदान करी है वहीं समय-समय पर उन्होंने रेलवे सहित अनेक विषयों पर संसद के अंदर अपनी बातें पूरी प्रमाणिकता से रखीं हैं जिसके परिणाम विकास के रूप में हमें देखने मिले हैं जिसके लिये मैं समस्त नगरवासियों की ओर से उन्हें धन्यवाद देती हूँ ,
वहीं आज कुछ मिडीया के बंधुओं द्वारा बताया गया कि किसी सोशल मिडीया पोस्ट में उनकी फ़ोटो नहीं है, जबकि एैसा नहीं है किसी से धोखे से एैसा हो गया होगा,कार्यक्रम के बैकग्राउंड में लगे फ्लेक्स में उन्हें सांसद के तौर पर सम्मानीय स्थान दिया गया है वे हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता हैं वे सांसद विधायक रहें ना रहें हम हर समय उन्हें और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का उसी तरह सम्मान करेंगे जैसे करना चाहिए और सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में ही हमारी परिषद मिलकर काम कर रही है ।