थाना रामपायली पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

EDITIOR - 7024404888

थाना रामपायली पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाह

थाना रामपायली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा घटनां में प्रयुक्त मोटर सायकल MP50- MB0224

बालाघाट :- घटना का संक्षिप्त विवरण माननीय पुलिस अधीक्षक  बालाघाट  समीर सौरभ के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विजय डाबर अनु. विभागीय अधिकारी (पुलिस) वारासिवनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपायली पुलिस के द्वारा दिनांक 16.03.24 को विश्वसनीय मुखबीर सूचना पर रामपायली ग्राम बिटोडी नवेगांव कच्चे रास्ते के पास आरोपी रोशनलाल पिता स्व. झनकलाल बहेटवार जाति लोधी उम्र 45 साल निवासी बिटोडी के कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा परिवहन हेतू उपयोग में लायी गयी मोटर सायकल MP50- MB0224 जुमला किमती 85500/- रुपये को जप्त कर थाना रामपायली के अपराध क्रमांक 103/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरुद्ध किया गया है। थाना रामपायली के अपराध में आरोपी से

जप्त मशरुका का विवरण👇

अप.क्र.103/24


जप्त 👇

01. 55 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 5500/- 02. आई. स्मार्ट हीरो कंपनी मो.सा.क्र. MP50- MB0224 किमती 80000/- जुमला मशुरुका 85500/-


आरोपी नाम👇

रोशनलाल पिता स्व. झनकलाल बहेटवार जम्मर्मत लोधी उम्र 45 साल निवासी बिटोडी


कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपायली निरीक्षक चंद्रजीत यादव , स उ नि राजीव जाचक ,आरक्षक श्याम सिंह , अंकित राजपूत एवम् सतपाल कुरवेती की सराहनीय भूमिका रही ।



Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !