तामिया - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्र महिलाओ को तिलक लगाकर सम्मान कर महिला दिवस की शुभकामनायें दीं गई साथ ही महिलाओ को समाज मे हो रहे अत्त्याचार के बारे मे बताया गया! डीईओ मनोज उइके ने बताया की तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे महिलाओ को तिलक वंदन कर महिलाओ को सम्मान किया गया! इस कार्यक्रम मे विजय बाघमारे, पीएमडब्लू अरविन्द शाह उइके, बीईई पवन बघेल, डीईओ मनोज उइके, सीएलडब्लू एनम स्टाफ एवं ग्राम की महिला उपस्थित रही!