निशा मालवीय जिला ब्यूरो
गाजनडोह (उमरेड) में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में गाजनडोह के निकट पथरी नदी में डैम के भराव क्षेत्र की सफाई श्रमदान के द्वारा की गई श्रमदान के पश्चात ग्राम विकास पप्रस्फुटन समिति की विकासखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हरिहर कुटी में संपन्न की गई श्रमदान में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक कुलदीप ठाकुर एवं जल जीवन मिशन तरुणाई संस्था के देवेंद्र उपासनी विकासखंड संजीव भवारकर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण नवांकुर संस्था के सदस्यगण सी.एम.सी.एल.डी.पी. के एम.एस.डब्लू.एवं बी.एस.डब्लू. के छात्र-छात्रा एवं मेंटर शंकर राम प्रजापति,अजीत मिश्रा, मनीष कैथवास, रूपेश सूर्यवंशी,नविता सिंह एवं गाजनडोह पंचायत के सरपंच संदीप उइके,सचिव रामप्रसाद पंगारे,रोजगार सहायक रामस्वरूप पवार एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति रही ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को कैसे कार्य करना है