तामिया - बीते दिनो तामिया सिविल न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड ज्योति चतुर्वेदी भारद्वाज की पदोन्नति व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड जबलपुर में स्थानांतरण हुआ। इस अवसर पर
जुन्नारदेव तामिया अधिवक्ता संघ द्वारा व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी भारद्वाज का बिदाई एंव सम्मान समारोह न्यायालय परिसर तामिया में आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव अध्यक्ष सलीमुद्दीन खान,वरिष्ठ अधिवक्ता हरभजन साहू कार्यकारी सदस्य फागलाल मरकाम,रंजीता डेहरिया राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,एंव समस्त अधिवक्ता सम्मिलित रहे।