खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्पर जप्त

EDITIOR - 7024404888
खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्पर जप्त
बैतूल:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुरूप शुक्रवार को खनिज अमला द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्परों पर जप्ती की कार्रवाई की गई है।

सहायक खनि अधिकारी  भगवत नागवंशी ने बताया कि चिचोली तहसील के ग्वासेन क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में खनिज अमला द्वारा शुक्रवार सुबह जांच के दौरान 03 डम्परों एमपी 50 एच 1402, एमपी 48 एच 1237 तथा एमपी 47 जी 0307 को रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त करने की कार्रवाई की गई।

श्री नागवंशी ने बताया कि जप्तशुदा तीनों डम्परों को मय खनिज, वन परिक्षेत्र सहायक वृत खेड़ी सांवलीगढ़ की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त तीनों वाहनों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित की जएगी।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !