सिवनी 11 जुलाई 2024 - सिवनी नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष ज्ञानचंद सनोडिया
ने जिला कलेक्टर सिवन को पत्र लिखकर सिवनी नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन आहुत करने की मांग की है। श्री सनोडिया के नेतृत्व सौंप गये इस पत्र में नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती अमित डाली डागोर सहित समस्त पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया है ।विशेष सम्मेलन आहुत कर निर्धारित 10 बिंदुओं पर चर्चा की मांग की है । पत्र में जो चर्चा के लिये बिंदु दिये गये है उन में 20 अगस्त 2022 से आज दिनांक तक 24 वार्डों में क्या क्या निर्माण कार्य किये गये है उनकी सूची वार्ड अनुसार परिषद के समक्ष रखने की मांग की है। लीज एवं भवन नामांतरण की स्वीकृति परिषद के माध्यम से कराने के संबंध में चर्चा क्योंकि लीज एवं भवन नामांतरण के कार्यो में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं जिससे परिषद की छवि धूमिल
हो रही है। इस आहुत विशेष सम्मेंलन में पी.आई.सी. गठन के बाद किन किन प्रस्तावों को पास किया गया है जानकारी पार्षदों को सम्मेलन के माध्यम से प्रदान की जाये और चर्चा की जाये, क्योंकि इसमें बहुत प्रस्ताव ऐसे है जिसमें पास प्रस्ताव एवं किये गये कार्य में भिन्नता है । शहर में पालिका बाजार के निर्माण के पर इस आहुत सम्मेलन में चर्चा कर सहमति बनायी जायें। नवीन गौशाला निर्माण एवं कांजी हाऊस के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को सम्मिलित किया जाये। इस विशेष सम्मेलन में डीजल संबंधी व्यय के संबंध में चर्चा कर पारदर्शिता बनायी जाये ,क्योंकि डीजल खपत अधिक होने के आरोप लगे है । कलेक्टर को दिये पत्र में कहा गया है कि इस विशेष सम्मेलन में . नगरीय क्षेत्र की सड़को के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण के संबंध में गंभीरता से निर्णायक चर्चा की जाना चाहिये। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक गार्डन निर्माण कार्य डूण्डा सिवनी, भैरोगंज, बारापत्थर छिंदवाड़ा रोड में करने पर विचार किया जाये। दलसागर तालाब में लगने वाले लाईट एवं साउण्ड की संपूर्ण जानकारी विशेष सम्मेलन में प्रदान कर इस पर निर्णायक कार्य हो एवं शहर के चिल्हर सब्जी मंडी में अवैध पार्किंग वसूली एवं मानस भवन के पीछे पार्किंग स्थल पर चल रही वसूली के संबंध चर्चा कर पारदर्शिता पूर्ण कार्य किये जाये।
विशेष सम्मेलन आहुत करने विषयक पत्र सौंपते समय नेता प्रतिपक्ष ज्ञानचंद सनोडिय़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती डॉली अमित डागोर. श्रीमती मालती पाण्डे, श्रीमती राजश्री संदेशवात्सा, संजय भलावी, कु. साक्षी डागोरिया, श्रीमती अनुसुईया पटवा, विजय मिश्रा, राजेश राजू यादव , श्रीमती गोवेंदी सैयाम, श्रीमती जीतू तरुण श्रीवास एवं रविशंकर भांगरे उपस्थित रहे ।