मुलताई- अनुविभाग क्षेत्र में इन दिनों पटवारीयों की भूमिका को लेकर के अनेक सवाल उठ रहे हैं कहीं समतलीकरण के नाम पर अवैध उत्खनन में मिली भगत के आरोप लग रहे हैं तो कहीं ढाबों पर किसानों से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से वसूली के आरोप भी अब आम होते जा रहे हैं। हाल ही में डहरगांव में किसानो की भूमि सस्ते में खरीद कर कंपनी को डबल कीमत में बेचे जाने का मामला भी चर्चा का विषय रहा है। डहररगांव ब्लूबेरी कंपनी द्वारा सेट बनाने के नाम पर जमकर अवैध उत्खनन किया गया है ।वही कंपनी ने बगैर डायवर्सन के सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें तहसीलदार अनामिका सिंह ने पहुंचकर जहां चालानी कार्रवाई की वहीं संपूर्ण मामले की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल ने स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीण बताते हैं कि कंपनी ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए स्टाफ डेम भी समाप्त कर दिए। यहां बता दे की मुलताई क्षेत्र में इन दिनों पटवारीयों की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं चाहे ग्राम पंचायत कामथ के नागपुर रोड पर समतलीकरण के नाम पर अवैध उत्खनन की बात हो या ग्राम चौथीया मुख्य मार्ग के बाजू में खाई खोदकर किए गए अवैध उत्खनन की बात हो या फिर डहरगांव का मामला हो ।खेत सामरीकरण के नाम पर पहाड़ी काट दी और संपूर्ण मामलों में ग्राम पंचायत और पटवारी की भूमिका को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं वही शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है मुलताई क्षेत्र में हुए सभी अवैध उत्खनन को लेकर जागरूक जनप्रतिनिधि शीघ्र ही जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराएंगे।
किसान से पैसे लेते केमरे में कैद हुआ पटवारी
हाल ही में ग्राम नरखेड के एक पटवारी राजेश का किसान से ढाबे पर पैसे लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ है। पटवारी इस वीडियो की जानकारी एसडीएम अनीता पटेल को लगने के बाद उन्होंने तहसीलदार पट्टन को जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि उक्त मामले में तलदार पट्टन द्वारा किसान और पटवारी दोनों के बयान लिए हैं पटवारी का कहना है कि उसने भू राजस्व की वसूली की है रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है संपूर्ण जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना
डहरगांव मामले में पटवारी से प्रॉपर रिकॉर्ड के साथ संपूर्ण जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। डहरगांव एवं नरखेड वीडियो मामले में जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
अनीता पटेल
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई