- नरसिंहपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने शुक्रवार को जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्रसव केन्द्र पनारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहानी का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर में उपलब्ध दवाईयों, प्रसव केन्द्र में मरीज़ों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने रिकार्ड संधारण एवं कोल्ड चेन फोकल प्वाइंट में वैक्सीन की उपलब्धता, वितरण एवं यूविन पोर्टल पर वैक्सींन की डाटा एण्ट्री का अवलोकन किया। स्वास्थ्य संस्थाओं में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से साफ- सफाई रखने के निर्देश दिये।