सिवनी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी सतीश चन्द्र राय के कुशल मार्गदर्शन में तथा श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशन में शुक्रवार 26 जुलाई को मोबाईल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके लिए श्रीमती तनु गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी की पीठ का गठन किया गया। मोबाईल लोक अदालत में पारिवारिक विवाद से संबंधित 16 प्रकरण रखे गए थे, जिसमे कुल 04 प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रकरणों में दोनों पक्षों को समझाईश देने के बाद मोबाईल लोक अदालत में राजीनामें के आधार पर श्रीमती तनु गुप्ता पीठासीन अधिकारी मोबाईल लोक अदालत ने कुल 04 प्रकरणों का सफलता पूर्वक निराकरण किया। मोबाईल लोक अदालत में रखे गए प्रकरणों में सुलह कराने में श्रीमती पैरालीगल वालेंटियर्स का सहयोग रहा।