भोपाल के स्कूल संचालक पर जानलेवा हमले का मामला

EDITIOR - 7024404888

  • भोपाल के स्कूल संचालक पर जानलेवा हमले का मामला
  • शाहपुरा पुलिस की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की, 
  • देर रात संचालक पर किया था केस दर्ज

भोपाल शहर के बावड़िया कलां इलाके में स्थित ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार दोपहर में स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। आरोप है कि यह मारपीट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अब भी फरार हैं। वहीं, शाहपुरा थाने में इस मामले में काउंटर केस भी दर्ज किया गया है।

अभाविप कार्यकर्ता की शिकायत पर स्कूल संचालक पर भी मारपीट का केस गुरुवार की रात 11:21 बजे दर्ज किया गया है। इसके बाद शुक्रवार की सुबह स्कूल संचालक ने पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र शाहपुरा थाना पुलिस की शिकायत की है। इस लिखित शिकायत में आरोप है कि शाहपुरा पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बेहद साधारण धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। इससे स्कूल में भय का महौल है।

टीआई रघुनाथ सिंह के मुताबिक ओराइन्स स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसमें मृदुल जावड़े और शिवाजी पर मारपीट, धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसी मामले में पुलिस ने शिवांश पांडे की शिकायत पर ओराइन स्कूल प्रबंधन के ज्ञानेंद्र भटनागर और अभिनव भटनागर के खिलाफ भी मारपीट सहित अन्य धाराओं में काउंटर केस दर्ज किया गया है।

शहर के सभी स्कूल संचालक एक जुट हुए

ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक के पुत्र अदित्य भटनागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उनकी ओर से शिकायत की गई है। उन्हें बताया गया कि भाई अभिनव भटनागर को गंभीर चोट लगी है। इसी के साथ वृद्ध पिता जीके भटनागर को बंधक बनाकर धमकाया गया। उनके साथ झूमाझटकी की गई। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इसी के साथ स्कूल परिसर में हुई इस घटना के बाद शहर के सभी स्कूल संचालक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। स्कूलों में सुरक्षा सुनिश्चित कराने और ओराइन्स स्कूल में घुसकर वारदात को अंजाम देने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के सभी स्कूल संचालक जल्द सीएम से समय लेकर उनसे मुलाकात करेंगे।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !