नपा वारासिवनी ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाली रैली
स्वच्छता में नगर को नंबर 1 पर लाने का लिया संकल्प
बालाघाट / स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के नगरीय निकायो एवं विभागो में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद वारासिवनी में भी ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर बुधवार को नपा द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स विद्यालयीन प्राचार्य व्याख्याता को सम्मिलित करते हुए छात्र/छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता साइकिल रैली निकाल कर जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान समस्तजन से आग्रह किया गया कि वे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024‘‘ से जुड़कर स्वयं एवं जनसामान्य को जागरूक करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में वारासिवनी को नं.1 पर लाने में सहयोग प्रदान करे। स्वच्छता साइकिल रैली कमला नेहरू शाउमावि एवं सीएम राईज स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमति सरिता मनोज दांदरे अध्यक्ष नपा परिषद, एसडीएम श्री राजीव रंजन पाण्डेय, तहसीलदार श्री इमरान मंसूरी, सीएमओ सुश्री दिशा डेहरिया, प्राचार्य श्री कुंजीलाल चौहान, सीएम राइज प्राचार्य श्री कामराज पटले तथा स्कूल एवं नगर पालिका के कर्मचारी व विद्यालय का शिक्षक स्टाफ़ उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जिला ब्यूरो
प्रहलाद गजभीये के साथ सत्यशील गोंडाने जिला मार्केटिंग प्रभारी