भारी बारिश से 11 हजार से अधिक किसान प्रभावित, 11 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान कलेक्टर ने दिए नुकसान के भुगतान की तैयारी के निर्देश

EDITIOR - 7024404888

File copy

बालाघाट, 23 सितंबर 2024  कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में 9 और 10 सितंबर को हुई लगातार बारिश के कारण हुए फसल और मकान नुकसान का सर्वेक्षण किया। लांजी, किरनापुर और वारासिवनी के एसडीएम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। 


डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल ने बताया कि प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार कुल 260 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें 7309.734 हेक्टेयर रकबा और 11,405 किसान शामिल हैं। तहसीलदारों की रिपोर्ट के अनुसार 11,68,31,838 रुपये की अनुमानित क्षति आंकी गई है। कलेक्टर श्री मीना ने लांजी एसडीएम श्री प्रदीप कौरव को पुनः सर्वेक्षण की जांच के निर्देश दिए।


किसानों की मदद के लिए जल्द तैयार होंगे भुगतान प्रकरण


कलेक्टर श्री मीना ने एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रभावित फसल के पत्रक तैयार कर ग्राम पंचायतों में प्रकाशित करें और दावे-आपत्तियों का जल्द निपटारा करें। भुगतान के लिए एक सप्ताह के भीतर प्रकरण तैयार किए जाएं। सर्वे में 1 जनहानि, 18 पशु हानि और 1336 मकानों की क्षति की जानकारी सामने आई है।


गिरदावरी कार्य 2 दिन में पूर्ण करने के निर्देश


धान उपार्जन पंजीयन के संबंध में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी कार्य दो दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि अब तक 1705 किसानों का धान पंजीयन हो चुका है।


वनग्रामों में 284 सामुदायिक दावे तैयार


कलेक्टर श्री मीना ने टीएल बैठक में वनग्रामों में सामुदायिक दावों की समीक्षा की। कुल 52 वनग्रामों में 284 सामुदायिक दावे तैयार किए गए हैं, जिसमें रास्ते, चरनोई, गौठान, धार्मिक स्थल, श्मशान घाट, मंडई मेले, खेल मैदान, सामुदायिक हाट और जलाशयों के मामले शामिल हैं। 


स्वच्छता ही सेवा अभियान में 69 ब्लैक स्पॉट चुने गए


नगरीय निकायों द्वारा 69 ब्लैक स्पॉट्स का चयन किया गया है, जिन्हें क्लीन स्पॉट में बदला जाएगा। कलेक्टर ने अभियान में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के आदेश भी दिए हैं। 


अन्य मुद्दों पर चर्चा


बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने निर्माण कार्य से जुड़े विभागों से सड़कों, पुल-पुलिया और ब्रिज की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल रहे।


मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !