गौवंश तस्करी: मुलताई पुलिस ने पकड़ी 13 नग गौवंश से भरी पिकअप, आरोपी फरार, दो की मौत

EDITIOR - 7024404888

मुलताई / क्षेत्र में लगातार गौवंश तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, पुलिस द्वारा इन मामलों में लगातार कार्रवाही की जा रही है। आज गुरुवार सुबह पुलिस ने 13 नग गोवंश से भरी पिकअप को ग्राम परसठानी और महिलावाडी के पास पकड़ा। हालांकि वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह पिकअप छिंदवाड़ा की ओर से महाराष्ट्र की ओर जाने के लिए मुलताई की ओर आ रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर छिंदवाड़ा और मुलताई पुलिस ने इसका पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए चालक ने वाहन को परसठानी की ओर मोड़ लिया, जहा महिलावाडी के पास उसका टायर फट गया, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गौवंश को मुलताई ताप्ती वार्ड की गौशाला पहुंचा। जिसमें से दो की मौत हो चुकी थी। वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे ने मौके पर पहुंचकर गायों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौशाला में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष आदि को सूचना दी। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई छत्रपाल धुर्वे, एएसआई रणवीर सिंह ठाकुर, आरक्षक नरेश तुमडाम, सत्येंद्र पाल, चंद्रकांत, सैनिक अर्जुन सिंह रघुवंशी, नगर रक्षा से उमेश सुपटकर, आकाश मोहबे आदि की मुख्य भूमिका रही।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !