पूर्व मंत्री श्री कावरे
पूर्व मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, 15 दिनों में प्रारंभ करने के निर्देश दिए
बालाघाट / परसवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामकिशोर नानो कावरे ने ग्राम बघौली में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत वितरण उपकेंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री कावरे ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माण को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपकेंद्र का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कर उसे चालू स्थिति में लाया जाए, ताकि क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।श्री कावरे ने कहा कि इस उपकेंद्र के चालू होने से परसवाड़ा एवं आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति की समस्या में सुधार होगा और क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और कार्य की नियमित निगरानी करने की अपील की।
पूर्व मंत्री श्री कावरे |
पूर्व मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, 15 दिनों में प्रारंभ करने के निर्देश दिए