वारासिवनी ब्लॉक के ग्राम धानिटोला (बुदबुदा) में मरार माली समाज एवं फूले विचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 151वीं स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री दिनेश मरार (जिला सहसचिव/प्रभारी मरार माली समाज, ब्लॉक वारासिवनी-लालबर्रा) थे, और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक मरार (अध्यक्ष, मरार माली समिति, वारासिवनी) ने की।
वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा स्थापित सत्य शोधक समाज के विचारों पर जोर दिया और कहा कि समाज को पाखंडवाद और सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत धानिटोला (बुदबुदा) के सरपंच श्री हंसराज कावरे ने समाज की पुरानी कुरीतियों को समाप्त करने की अपील की, विशेषकर शादी-ब्याह और मृत्यु भोज में सुधार की बात की। उन्होंने समाज को शराब और अन्य बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दी और आग्रह किया कि ऐसे कार्य वही लोग करें जो नैतिक रूप से श्रेष्ठ हों।
दूर-दूर से आए वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिससे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सामाजिक चेतना और जागरूकता का संदेश प्राप्त किया। अंत में, सरपंच श्री हंसराज कावरे ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए महात्मा फूले, साहु और डॉ. आंबेडकर के विचारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
_यह रिपोर्ट अभयवाणी साप्ताहिक अखबार द्वारा प्रस्तुत की गई है, जिला ब्यूरो प्रहलाद गजभिए और जिला मार्केटिंग प्रभारी सत्यशील गोंडाने