रामपायली पुलिस ने 24 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

EDITIOR - 7024404888
रामपायली पुलिस ने 24 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
रामपायली थाना प्रभारी एवं टिमकि बड़ी भूमिका 

बालाघाट।
थाना रामपायली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा महिला अपराधों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे, जिसका पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में रामपायली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

घटना 17 सितंबर 2024 की है, जब पीड़िता ने थाना रामपायली में आरोपी दुर्गेन्द्र पंचेश्वर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 263/2024 के तहत धारा 64, 351(2), 331(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया।

रामपायली पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के भीतर दुर्गेन्द्र पंचेश्वर, पिता प्रहलाद पंचेश्वर, निवासी देवगांव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रामपायली निरीक्षक चन्द्रजीत यादव, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया, प्रधान आरक्षक विवेक ठाकरे, यशवंत अगासे, दानेश्वर अमूले, आरक्षक पंकज और नासिर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

संवाददाता -

प्रहलाद गजभीये के साथ सत्यशील गोंडाने जिला मार्केटिंग प्रभारी

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !