सिवनी में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का सफल समापन, 41 जिलों के 350 खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

EDITIOR - 7024404888

  • 25वी राज्य वुशू प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • सिवनी जिले ने जीते 3 स्वर्ण पदक 1 रजत व 1 कस्य पदक
  • 25 वी सब जूनियर व सीनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता का हुआ समापन।

सिवनी  जिला वूशु संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुड्डू ठाकुर व सचिव राहुल विश्वकर्मा द्वारा दी जानकारी अनुसार सिवनी मे मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा 6 से 8 सितम्बर 2024 तक आयोजित की गई सब जूनियर, सीनियर 25 वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का समापन बाहुबली लॉन मे सफलतापूर्वक हुआ । जिसमे प्रदेश के 41 जिलों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये.   कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती भारती पारधी  सांसद ( बालाघाट सिवनी ) श्री विपिन गुप्ता  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत संगठन मंत्री, संतोष अग्रवाल  जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,आनंद शर्मा  जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे ,पार्षद राजू यादव ,श्रीमती अनसूइया पटवा पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग सांडा में कुल 191 पॉइंट के साथ इंदौर प्रथम स्थान पर रहा , द्वितीय स्थान 92 पॉइंट के सतना रहा एवं तृतीय स्थान 54 पॉइंट के साथ भोपाल जिला का रहा । इसी प्रकार सबजूनियर व सीनियर वर्ग मे तोउलू विधा में कुल 166 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान पर जबलपुर रहा , द्वितीय स्थान जिला सींगोली 36 पॉइंट के साथ रहा एव तृतीय स्थान पर खंडवा 34 पॉइंट के साथ रहा । मध्य प्रदेश वुशु संघ के अध्यक्ष डीजीपी श्री त्रिपाठी जी ने जानकारी दी की सितम्बर माह में 21 से 26 सितम्बर 2024 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में सिर्फ इसी स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे । जिसमे सिवनी जिला की बेटी रागिनी कुंभारे सीनियर वर्ग में 65 kg में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिले व मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेंगी व सुबजूनिर वर्ग में मितान्स ने ग्रुप c ईवेंट में स्वर्ण पदक व सब जूनियर वालिका वर्ग में ग्रुप c इवेंट में रजत पदक व सुबजूनिर सांडा में अंस सराठे ने27 kg में कांस्य पदक व सुब जूनियर 12 से14 वर्ष के आयु के -48kg में नम्रता वर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

जिला वुशु संघ के अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर  द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया गया ।

मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव श्रीमती सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया गया । 

मध्य प्रदेश वुशू संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, शैलेंद्र शर्मा जिला सिवनी वुशु संघ के सचिव राहुल विश्वकर्मा, जिला वुशु संघ के सदस्य आकाश यादव खिलाड़ी संध्या सनोडिया शिवानी वंदेवर स्वाति वंदेवर ताह वेग प्राची व यशिका ,उदित बेस, मुनिया टांके, मनोज नामदेव, शुभम राजपूत, कमल अग्रवाल ,कपिल पांडे ,काबिज खान ,रानू खान, मुन्ना दुबे, कुलदीप ठाकुर, गुड्डू बघेल, इग्गु बघेल एवं समस्त प्रदेश के जिला सचिव कोचेस उपस्थित रहे एवम सफल आयोजन हेतु सहयोग किया ।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !