सिवनी। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बने साउंड प्रूफ पेंच कॉरिडोर, जिसकी लागत लगभग 960 करोड़ रुपये थी, अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस हाइवे को केंद्रीय सड़क मंत्री ने अद्वितीय और दीर्घकालिक बताया था, लेकिन केवल 3 साल में ही सड़क की स्थिति गंभीर हो गई है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हाइवे निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन की हेराफेरी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के घटिया निर्माण से शासकीय धन का दुरुपयोग हुआ है।
जिला युवा कांग्रेस सिवनी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है कि नेशनल हाईवे 44 के निर्माण में शामिल भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़क के पुनः निर्माण की राशि दोषियों से ही वसूल की जाए। इस संबंध में बरघाट के अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में कई कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।