थाना मलाजखण्ड एवं तिरोडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 5 तश्कर गिरफ्तार, 13 लाख के 10 भैंस व 2 पिकअप जब्त

EDITIOR - 7024404888

File copy

  • थाना मलाजखण्ड एवं तिरोडी पुलिस ने की कार्यवाही

  • भैंसों (बोदा) की तश्करी में लिप्त 5 तश्करो को लिया हिरासत में

  • 10 बोदा व 2 पिक वाहन कुल 13 लाख रुपये किये जब्त

  • तिरोडी पुलिस ने 02 आरोपियों से 03 गौवंश मुक्त कराकर भेजा सुरक्षित गौशाला

बालाघाट पुलिस द्वारा गौवंश तथा अन्य पशुओं की क्रूरता पूर्वक तश्करी रोकने हेतु तश्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय, श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा क्रूरता पूर्वक पशुओं तश्करी तथा गौवंश तश्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर तश्करी करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अरविंद शाह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मति माणिक मणी कुमावत के मार्गदर्शन मे थाना मलाजखण्ड पुलिस द्वारा क्रूरता पूर्वक 02 पिकअप वाहन मे ले जा रहे 10 नग भैसों को तस्करो से छुडाकर, तस्करों राजेश यादव, इमरान शाह, हरिशंकर झारिया, निखिल सिंगमारे, सोनू मर्सकोले के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना तिरोडी पुलिस द्वारा 02 आरोपियों कोशल कुमरे एवं लखन नेवारे से 03 गौवंश बरामद कर सुरक्षित गौशाला भेजा है।


जिले के थाना प्रभारियों द्वारा आसूचना तंत्र विकसित कर जंगल एवं सुनसान ऐसे रास्ते जहां से गौवंश एवं अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करी की संभावना है विश्वसनीय मुखविर लगाए है। जो प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मलाजखण्ड तथा थाना प्रभारी तिरोडी की गठित टीम द्वारा गौ वंश तथा क्रूरता पूर्वक पशुओं की तस्करी करने वाले 07 आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !