8400 किलो महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त: आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
बालाघाट, कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को आबकारी वृत्त बालाघाट और कटंगी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब की बड़ी खेप जब्त की।
आबकारी वृत्त बालाघाट के अधिकारीयों ने ग्राम जागपुर और जोधीटोला में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान प्लास्टिक के ड्रमों में भरा लगभग 4800 किलो लाहन जब्त किया गया। इसके तहत आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया है।
इसी प्रकार, आबकारी वृत्त कटंगी ने चिखला और एरवाघाट में कार्रवाई कर 3600 किलो महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। विधिवत प्रकरण दर्ज कर सभी नमूने लिए गए और शेष लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8,46,000 रुपये बताया गया है।
इस कार्यवाही में वृत प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, मुख्य आरक्षक द्वारसिंह उइके, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, लखन चौधरी, नरसिंह टेकाम, टीकाराम शरणागत, अतरलाल उइके, भानु प्रताप मर्सकोले, अनिता कुमरे, सुरजीत सिंह और आरिफ खान मौजूद रहे।
इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की सख्ती से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
(रिपोर्ट: बालाघाट से विशेष संवाददाता)
---