जल जीवन मिशन में 88 पुनरीक्षित योजनाओं को मिली मंजूरी, समन्वय से गुणवत्तापूर्ण कार्य होंगे पूरे

EDITIOR - 7024404888
जल जीवन मिशन में 88 पुनरीक्षित योजनाओं को मिली मंजूरी, समन्वय से गुणवत्तापूर्ण कार्य होंगे पूरे
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में 88 पुनरीक्षित योजनाओं का हुआ अनुमोदन
बालाघाट  कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 88 जल जीवन मिशन की पुनरीक्षित योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायकों ने जल जीवन मिशन योजनाओं तथा रोड़ रेस्टोरेशन के कार्यो के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उइके तथा विभाग के सभी एसडीओ को निर्देश दिए है कि सभी स्तरों पर समन्वय आवश्यक है। समन्वय से गांव में योजनाओँ के हैंड ओवर या रोड़ रेस्टोरेशन में आ रहीं समस्याओं को दूर करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। प्रदेश व जिला स्तर पर समन्वय के साथ-साथ ठेकेदारों, सचिवों, सरपंचों, ग्राम सभा, ग्राम पंचायतों तक समन्वय आवश्यक है। बैठक में बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी, वारासिवनी विधायक श्री विक्की पटेल, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सम्राट सरस्वार जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ और सांसद प्रतिनिधि श्री धुलेंद्र ठाकरे मौजूद रहें। 

88 पुनरीक्षित योजनाएं जल्द होगी प्रारम्भ

बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री उइके ने बताया कि 88 योजनाएं ऐसी है जिनका पुनरीक्षण का कार्य किया गया है। अब इनके अनुमोदन के साथ ही शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा। कलेक्टर श्री मीना ने विभाग को निर्देश दिए है कि जल उपलब्धता सुनिश्चित होने वाली स्कूलों व आंगनवाड़ियों की सूची प्रदान करें। उनका सम्बधित विभाग से सत्यापन कराया जाएगा।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

जिला ब्यूरो 
प्रहलाद गजभीये के साथ सत्यशील गोंडाने जिला मार्केटिंग प्रभारी
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !