नरसिंहपुर / शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर से इस वर्ष उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं में से 9 विद्यार्थियों का प्रदेश के प्रतिष्ठित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में हुआ है। संस्था के व्याख्याता श्री राहुल गिरदोनिया ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से दो विद्यार्थियों का एसजीएसआईटीएस इंदौर, एक विद्यार्थी का शासकीय आईईटी- डीएव्हीव्ही इंदौर, दो छात्राओं का शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जेईसी जबलपुर, एक छात्र का शासकीय सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट एसएटीआई विदिशा, एक छात्र का माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एमआईटीएस ग्वालियर, एक छात्र का राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय आरजीपीव्ही भोपाल और एक छात्र का शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज आईजीईसी सागर में बी.टेक के द्वितीय वर्ष में चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. बीएम बघेल ने बताया कि पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से छात्र- छात्राओं का चयन इंजीनियरिंग में सीधे बी.टेक द्वितीय वर्ष में होता है। उन्होंने बताया कि 10 वीं के बाद डिप्लोमा में प्रवेश लेकर बीई करना उचित मार्ग है। संस्था से प्रतिवर्ष विशेष प्रयास कर छात्र- छात्राओं की काउंसलिंग की जाती है, जिससे उन्हें प्रदेश के टॉप रैंक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है।
प्राचार्य डॉ. बघेल ने बताया कि अभी पॉलीटेक्निक कॉलेज में 10 वीं व 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए 15 सितम्बर तक संस्था स्तर की काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया जारी है1 इच्छुक विद्यार्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होकर सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।