सिवनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर श्री बिसन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घंसौर जनपद क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के जिन हितग्राहियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है हितग्राही को प्रथम किस्त की राशि प्रदाय की जा चुकी है परंतु 02 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक हितग्राही द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे चिन्हांकित 422 हितग्राहियों को नोटिस जारी कर 07 दिवस का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में जारी की गई राशि मय ब्याज सहित वसूली की जावेगी।