रामपायली स्कूल में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

EDITIOR - 7024404888

रामपायली स्कूल में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
बालाघाट / रामपायली = दिनांक 30/09/2024 को थाना रामपायली के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े मिनिट्स पर चर्चा की गई, जिनमें ओटीपी शेयर न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, सुरक्षित एवं मजबूत पासवर्ड रखने, फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, वॉइस क्लोनिंग, और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय शामिल थे। इसके साथ ही संदिग्ध और अनजान स्पैम ईमेल के खतरे और वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ के साथ-साथ थाना पुलिस बल भी उपस्थित रहा। थाना प्रभारी श्री चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को साइबर कैफे और स्पैम मेल से धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। 


यह जानकारी अभयवाणी साप्ताहिक अखबार और न्यूज़ चैनल के जिला मार्केटिंग प्रभारी सत्यशील गोंडाने द्वारा दी गई, साथ ही जिला ब्यूरो प्रहलाद गजभीये भी मौजूद रहे।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !