कमिश्नर ने कलेक्टर्स संग समीक्षा, बाढ़ राहत और योजनाओं पर दिए निर्देश

EDITIOR - 7024404888

कमिश्नर ने कलेक्टर्स संग समीक्षा, बाढ़ राहत और योजनाओं पर दिए निर्देश
बालाघाट / जबलपुर संभाग कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने बुधवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग अंतर्गत आने वाले जिले के कलेक्टर्स के साथ चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि पीएम जन-मन योजना अंतर्गत चयनित सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिये चलाये जा रहे अभियान को गति प्रदान की जाए। सभी लोगों के आधार पंजीयन के साथ ही आयुष्मान कार्ड व जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाये। इसके साथ ही श्री वर्मा ने वर्तमान मे हो रही बारिश की भी जिलेवार समीक्षा की। उन्होने कहा की जिस स्थान पर बारिश से नुकसान हो रहा है वहाँ पीडित परिवार को जल्द ही कार्यवाही कर हुई क्षति की सहायता देने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री वर्मा ने बैठक में सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरर्णो की भी समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की लंबित प्रकरणो का जल्द ही निपटारा करें। उन्होंने पीएम आवास योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि योजना की स्वीकृति प्रतिशत बढाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होने आरबीसी 6/4 के प्रकरणो में हितग्राही को पुर्ण लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चला कर पशु मालिकों को पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाने का कार्य प्रारंभ करें ताकि दुर्घटनाओ पर रोक लग सके। कमिश्नर श्री वर्मा ने छात्रवृति के संबंध में भी निर्देशित किया कि डीईओ और जनजाति विभाग  मिलकर पात्र छात्र छात्राओ छात्रवृति वितरण कार्य में प्रगति लाई जाए। बालाघाट के सम्बंध में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जानकारी दी।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !