किसानों के हक की लड़ाई: युवा कांग्रेस ने सिवनी में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग

EDITIOR - 7024404888

सिवनी, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्रदर्शन सिंह यादव जी के निर्देशानुसार, जिला युवा कांग्रेस सिवनी द्वारा किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्टर सिवनी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की आमजनता से अनेक घोषणाएॅ की गई थी, जो कि सरकार बनने के बाद जनता से चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों की स्थिति जस की तस है, प्रदेश की आम जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।

लागत और मूल्य आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन के लिए लागत आयोग द्वारा कम आंकी जाती है। जबकि भारत में महाराष्ट्र और

मध्यप्रदेश ही सोयाबीन उत्पादन के लिए सबसे बडे़ राज्य है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने की अपेक्षा उनके साथ निरंतर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से अपने घोषणा पत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने झूठ बोला कि चुनाव जीतने पर गेहॅू का समर्थन मूल्य 2700 रू. और धान का 3100 रू. प्रति क्विंटल किया जाएगा, परिणाम स्वरूप प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब हो गये। सरकार बनने के बाद किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया गया है, प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को आज उनकी उपज का उचित दाम न मिलने के कारण वह संकट में है, प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी फसल का प्रति क्विंटल जो समर्थन मूल्य निर्धारित है वह लागत से भी बहुत कम है। मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मान. प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में कहा था कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी कर दी गई है, जो सर्वथा झूठ है, जबकि किसानों की आय 2015-16 की तुलना में 9740 रूपये से घटकर 8339 रूपये प्रतिमाह परिवार रह गई है।

जिला युवा काॅग्रेस कमेटी सिवनी, प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी से मांग करती है कि तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने संकल्प पत्र में किये गए वादो के अनुसार किसानों की उपज गेहॅू 2700 रू., धान 3100 रू. एवं सोयाबीन 6000 रू. प्रति क्विंटल के दर पर प्रदेश के किसानों की फसलें समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाने की मांग दोहराते हुए आव्हान करती है कि किसानों की फसल का समर्थन मूल्य देने के अपने वचन को निभाते हुए तत्काल किसान हित में उचित कदम उठाने का कष्ट करें, ताकि प्रदेश एवं जिले के किसान भाईयों को आर्थिक परेशानियों से राहत मिल सकें।

जिले में हो रही अतिवृष्टि के चलते मक्का की फसल का भारी नुकसान हुआ है जिसका आज दिनांक तक कोई सर्वे अथवा राहत राशि प्रदान नही की गई है, एवं गावं और शहर में गरीब आवास के मकान छतिग्रस्त हो गये है जिनका भी उचित सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान किया जाए।

ज्ञापन कार्यक्रम में गेंदलाल भलावी, हुकुमचंद सनोडिया, टिकेन्द्र देशमुख, विपिन यादव, तबरेज अली, आदित्य मोन्टू भूरा, राहुल उइके, नितिन डहेरिया, हर्षित सिंह बघेल, शक्तिसिंह जाडेजा, साकेत नेमा, अर्जुनसिंह बिसेन, राहुल बघेल, धनंजयसिंह, प्रदीप बघेल, नमन चैरसिया, अंकित ठाकुर, राकेश बघेल, विपिन बघेल, अज्जू बघेल, धर्मेन्द्र सिंह बघेल, मोनू बघेल, फराज खान, कार्तिक कांवरे, नरेश नामदेव, राजा, इरफान पटेल, हैप्पी जैन, दक्ष, सिद्धू लाहोरी, महेन्द्र राठौर सहित बडी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहें।


Tags

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !