नंदकिशोर अग्रवाल |
सिवनी: नगर के प्रतिष्ठित नागरिक नंदकिशोर अग्रवाल का रविवार को नागपुर में उपचार के दौरान अकस्मिक निधन हो गया। उमंग टावर के संचालक अरविंद अग्रवाल तथा रायल स्कूल के संचालक नरेन्द्र अग्रवाल के दिवंगत पिता नंदकिशोर अग्रवाल की अंतिम यात्रा शुक्रवारी अमर टाकीज के सामने स्थित निज निवास से सोमवार दोपहर 2 बजे कटंगी रोड मोक्षधाम पहुंची। बड़ी संख्या में सामाजिकजनों व स्वजनों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वे अपने पीछे नाती-पोतों सहित भरा-पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। अग्रवाल समाज समिति ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।