बालाघाट / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सितम्बर की मासिक क़िस्त लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे। सागर जिले के बीना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अगस्त माह की राशि भी अंतरित करेंगे। जिलो में यह कार्यक्रम वीसी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांतदीप ठाकुर ने बताया कि जिले में 3 लाख 50 हजार से अधिक लाड़ली बहनों को राशि प्रदाय की जाती है।